
*राष्ट्रसंत पुण्य सम्राट की १००वी मासिक पुण् तिथि पर सामूहिक तप आराधना*
राष्ट्रीय संत जैन आचार्य श्रीमद विजय जयन्तसेन सूरिजी महारासाहब की 100वी पुण्य तिथि पर जैन श्री संघ टांडा में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें सर्वप्रथम प्रातः काल १०० से भी अधिक सामायिक की गई वह, बालिका परिषद द्वारा गुरुदेव की आकृति की मनमोहन रंगोली बनाई गई, गुरुदेव को आत्मसात करने हेतु बच्चों से लेकर समाज के वरिष्ठ के साथ महिलाओं सहित 125 आयांबिल का तप किया गया*
*वही संध्या के समय गुरुदेव की100 दिपक से भव्य आरती उतारी गई आरती के पश्चात रात्रि बच्चों में धर्म का ज्ञान बढ़ाने के लिए धर्म पर आधारित प्रश्नावली का आयोजन कर के १०० लक्की ड्रा खोले गये*
*आपको बता दे टांडा नगर में साध्वी भगवन्त तत्वलता श्री जी महाराज साहब आदि ठाना चार चातुर्मास बड़े भाव्य में पैमाने पर किया जा रहा है इस छोटे से नगर में तपस्या करने वाले तपस्वियोंकी संख्या बहुत बड़ी है यह समाज के बच्चे महिलाएं पुरुष सभी वर्ग अलग-अलग तप आराधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं कोई वर्षि तप कर रहा है कोई सिद्धि तब कोई आईमिल की तपस्या करके अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं सिद्धि तप की आराधना पूर्ण होने पर 30 अगस्त को एक भव्य आयोजन श्री संघ टांडा के द्वारा किया जाएगा जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई है*
मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा से रिपोर्टर पप्पू शर्मा