October 22, 2025 |
क्राइमदेशमध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइल

परिवारों को पानी नहीं बल्कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने के अवसर प्रदान करने वाली योजना बनेगी

परिवारों को पानी नहीं बल्कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने के अवसर प्रदान करने वाली योजना बनेगी।

Fast News Janta Ki Awaaz

Listen to this article

जल जीवन मिशन योजना बनी अधिकारियों की भ्रष्टाचार योजना,

धार : केंद्र सरकार की जीवनदायिनी जल जीवन मिशन योजना 2019 ग्रामीण क्षेत्र के लिए 15 अगस्त 2019 कोमोदी सरकार ने, जब लांच किया तब सोचा नहीं गया होगा की यह योजना ,परिवारों को पानी नहीं बल्कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार करने के अवसर प्रदान करने वाली योजना बनेगी।सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर शुध्द पीने का जल पहुंचाना था जिसकी डेडलाइन 2024 निर्धारित थी।

 

 

 

 

फिर भी जिले में बैठे अधिकारियों की उदासीनता और पैसा कमाने की नियत ने सरकार की योजना का बंदरबांट कर
सरकारी पैसों का जमकर दुरूपयोग करने से अधिक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

धार जिले के डही विकास खण्ड में
सरकार की डेडलाइन 2024 होने के बावजूद बड़े अधिकारियों में योजना को लेकर कोई रुचि नहीं देखी जा रही है।सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन अधिकारी करने की बजाय अपनी जेब भरने में पूरा ध्यान दे रहे है।धार जिले में लगभग सभी जनपदों की पंचायतों में काम तो तामझाम के साथ शुरू किया गया।

लेकिन मैदानी स्तर पर काम आधा अधूरा गुणवत्ता विहीन देखने मिल रहा है।

धार जिले की डही जनपद पंचायत की अनेक ग्राम पंचायतों में योजना का काम कछुआ चाल से चल रहा है। डही जनपद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मकड़वानी पंचायत ग्राम देवधा पंचायत कार्य पूर्ण हुवे दो वर्ष होगए है,
आज भी नलजल योजना का पानी ग्रामीणों को नसीब नही हो रहा है।
ग्राम मकड़वानी के सरपंच ने नलजल योजना को लेकर कहा कि नल जल योजना में टँकी से लेकर पाइप तक मे गुणवत्ता देखाई नही दे रही है।

ठेकेदार मैदान से गायब है तो वही कूक्षी तहसील के अंतर्गत निसरपुर पी ए ची विभाग भी सुध लेने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। काम जो कुछ हुआ वह भी गुणवत्ता में खरा नहीं है ,
इस मामले में निसरपुर पीएचई विभाग के अधिकारी जवाब देने से कतराते नज़र आ रहे है।

कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी काम जहाँ की तहाँ विगत एक वर्ष से रुका हुआ है। जिसका खामियाजा गाँव की जनता को उठाना पड़ रहा है।
लोगों को पीने के पानी की कमी से गर्मी हो या बारिश तरसना पड़ रहा है।
शीघ्र काम पूरा करने की मांग जनता समय समय पर उठाती रहती है।

फिर भी संबंधित विभाग सोया हुआ है काम में गति नहीं आने की स्थिति में ग्रमीणों को भारी परेशानी उठानी पड रही।

फ़ास्ट न्यूज़, जनता की आवाज़ की विशेष रिपोर्ट ,प्रधान संपादक सज्जाद खान,


Fast News Janta Ki Awaaz

Related Articles

Check Also
Close