वाहन चोरी को देखते हुए साप्ताहिक हात मे वाहन चेकिंग के निर्देश दिए*
फ़ास्ट न्यूज़ जनता की आवाज़ प्रधान संपादक सज्जाद खान

*वाहन चोरी को देखते हुए साप्ताहिक हात मे वाहन चेकिंग के निर्देश दिए*
टांडा से प्रियेश ठाकुर की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा वाहनों की चोरी को दृष्टिगत रखते हुए साप्ताहिक बाजारों में चेकिंग करने के लिए निर्देश दिए गए थे। जो कस्बा टांडा रविवार/दिनांक 12/10/25 को साप्ताहिक बाजार में आज मोटरसाइकिलों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट /बीमा अन्य दस्तावेज देखे गए जो कमी पाई थी जिसमें 33 मोटरसाइकिलों में चालान बनाए गए हैं समन शुल्क 13900 रुपए वसूला गया ,13 गाड़ियां संदिग्ध होने से छानबीन की जा रही है कार्यवाही में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री सूजवाल जग्गा धार/ ट्रैफिक सूबेदार कन्नौज/क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रशांत गुंजाल की टीम/ थाना प्रभारी संजय कुमार रावत टांडा की टीम पुलिस के संयुक्त रूप छानबीन कर कार्रवाई की गई है जो लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रियेश ठाकुर की रिपोर्ट टाण्डा, धार