October 22, 2025 |
क्राइमखेल जगतटेक्नोलॉजीदेशधर्ममध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीति

सांसद राजकुमार रोत को जान से मारने की धमकी देने

फ़ास्ट न्यूज़ जनता की आवाज़ प्रधान संपादक सज्जाद खान

Fast News Janta Ki Awaaz

Listen to this article

सांसद राजकुमार रोत को जान से मारने की धमकी देने वाले एवं इंदौर में आदिवासी युवक से मारपीट करने वाले आरोपी के विरुद्ध ज्ञापन देकर कर कार्यवाही करने की मांग की गई ।

कुक्षी ब्लाक की विभिन्न समस्याओं को लेकर भीलीस्थान लायन सेना की कुक्षी ब्लाक यूनिट द्वारा दिया गया ज्ञापन ।

भीलीस्थान लायन सेना कुक्षी ब्लाक के कार्यकर्ता द्वारा अम्बेडकर चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए अनुविभागीय कार्यालय कुक्षी पहुंचे जहां पर एसडीएम श्री विशाल धाकड़ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुक्षी एवं पुलिस थाना प्रभारी कुक्षी के नाम ज्ञापन देकर कुक्षी ब्लाक के विभिन्न गांवों की समस्याओं के समाधान ,आदिवासी युवक से इंदौर में मारपीट , सांसद राजकुमार रोत को धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
ट्रायबल एक्टिविस्ट लकी जागीरदार द्वारा बताया गया कि में बताया कि मध्यप्रदेश का कुक्षी 5वी अनुसूची क्षेत्र में होकर अनुसूचित क्षेत्र घोषित है। संविधान में 5वीं अनुसूची के निर्माण के समय तीन बातें स्पष्ट तौर पर कही गईं- सुरक्षा,संरक्षण और विकास ,मतलब कि आदिवासियों को सुरक्षा तो देंगे ही, उनकी क्षेत्रीय संस्कृति का संरक्षण और उनके क्षेत्र का विकास भी किया जाएगा, जिसमें उनकी बोली,भाषा, रीति-रिवाज़ और परंपराएं शामिल है लेकिन फिर भी संविधान में आदिवासियों को विशेषाधिकार प्राप्त होने के बाद भी कुक्षी ब्लाक के अधिकाश आदिवासी गांवों में विकास न किया जाकर अछूता व्यवहार किया जा रहा है जो कि निंदनीय है एवं संविधान की भी अवेहलना की जा रही है ।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष पन्ना लाल बघेल द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में आए दिन आदिवासियों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे है ,जातिगत हिंसा भेदभाव के ऐसे कई प्रकरण है जिसमें आदिवासियों / दलित पर मारपीट कर उन्हें नग्न करके वीडियो बना कर लज्जित किया जाता है ,देश के संवैधानिक पद निर्वाचित बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद भीलीस्थान के प्रमुख श्री राजकुमार रोत को गोली मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को राजद्रोह के मुकदमे में जेल भेजा जाए साथ ही इंदौर में जो आदिवासी युवकों से नग्न कर वीडियो बनाकर मारपीट की गई है उनके घर तोड़े जाए ताकि भविष्य में इस अप्रकार के अपराध दोबारा न हो सके ।
धार जिला अध्यक्ष रणजीत राणा बामणिया द्वारा बताया गया कि कुक्षी ब्लाक के आदिवासी गांवों में देखरेख करने वाले कोई नहीं है । अगर समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो हमारे द्वारा स्थाई रूप से जनपद पंचायत कुक्षी में धरना दिया जाएगा ।
उक्त अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना कुक्षी के ब्लाक अध्यक्ष संजय बामनिया,कुक्षी नगर अध्यक्ष सैम मौर्य,कुक्षी उपाध्यक्ष गजेन्द्र,बड़वानी नगर अध्यक्ष राकेश मंडलोई ,लकी जाधव ,पिंटू भूरिया आदि उपस्थित रहे ।

फ़ास्ट न्यूज़ जनता की आवाज़ प्रधान संपादक सज्जाद खान


Fast News Janta Ki Awaaz

Related Articles

Check Also
Close